जनपद रूद्रप्रयाग- बद्रीनाथ हाइवे पर नरकोटा टन्नल के पास कुछ दिनों से एक लाल रंग की दिल्ली नम्बर कार खड़ी थी ।
आज कार से बहुत तेज दुर्गध आने से लोगों का ध्यान कार की ओर गया तो पाया कि कार में ड्राइवर सीट के दूसरी तरफ को एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था मे नजर आया ।
दुर्गध उसी व्यक्ति से आनी प्रतीत हुई है ।
कार में व्यक्ति का इस अवस्था मे मिलना लोगों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है । सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है ।
अभी पिछले दिनों बद्रीनाथ जोशीमठ में भाई बहनों व उनकी कार की संदिग्ध अवस्था मे मिलना भी लोगो को समझ नहीं आयी थी वही इसी प्रकार का ये मामला भी स्थानीय लोगों को चिंता में डाल रहा है ।
पुलिस द्वारा कार नम्बर के आधार पर कार मालिक के परिजनों से सम्पर्क कर दिया गया है ।
उक्त स्थान पर विभिन्न परियोजना से जुड़े लोगो के वाहन खड़े रहते है जिस कारण तीन चार दिनों से खड़ी कार पर किसीका ध्यान नहीं गया ।