जनपद चमोली में 6 अप्रैल 2025 को जोशीमठ चाचडी भविष्य बद्री रोड पर एक जली गाडी के अन्दर एक महिला का कंकाल मिला था , महिला ड्राइवर के बगल वाली सीट पर पायी गयी थी ।
कार नम्बर KA01-0590 के आधार पर मृतका की तलाश करते जानकारी मिली कि उक्त महिला का नाम श्वेता पदमा सेनापति था और यह जानकारी मिली कि उसके साथ मे उसका भाई सुनील सेनापति भी ढाक मे रहते थे।
5अप्रैल को वो भविष्य बद्री मन्दिर गये थे वापसी आने के बाद लास्ट टाईम व घटनास्थल पर देखे गये थे ।
मामले में उसका भाई भाई सुनील सेनापति की तलाश सर्च अभियान चलाया गया ,सीसीटीवी कैमरों चैक किये गये ,व सर्विलांस के माध्यम से खातो को चैक किया गया खाते का रिकॉर्ड निकाला गया और यह प्रकाश मे आया की यह लोग पहले बैगलुरु रहते थे ।
जिसे हेतु तसदीकी के लिये एक टीम बैगलौर रवाना की गयी उनके रिश्तेदारो से पूछताछ की गयी जिनके द्वारा बताया गया कि उक्त दोनो आर्थिक रुप से कंगाल हो गये थे और ये अक्सर किसी ना किसी से पैसे उंधारी मे मागते रहते थे फोन मे यह कहते हमारी बहुत स्थिति खराब है हम आत्महत्या भी कर सकते है ।
10अप्रैल 2025 को ITBP POLICE SDRF DDRF डॉग स्क्वाड का सयुक्त रैस्कयू अभियान चलाया गया तो घटना स्थल से लगभग 400 मीटर गहरी खाई मे सुनील सेनापति का शव प्राप्त हुआ ,मत्यु के कारणो की जाच की जा रही है मत्यु का कारण पोस्टमार्टम के ही पता लग पायेगा।