जोशीमठ (जनपद चमोली)- बैंगलोर (कर्नाटक राज्य) पंजीकृत जली हुई कार के अंदर मिला महिला का कंकाल, क्षेत्र में दहशत
जनपद चमोली : विगत दिनों जोशीमठ के ग्राम सुभाई में जली कार व जली महिला वाली घटना के बाद से ही महिला के साथ देखा गया व्यक्ति गायब था ।इसलिए उसी व्यक्ति को घटित घटना का मुख्य आरोपी माना जा रहा था ।
अब चमोली पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति जे विषय मे बताया गया कि उक्त व्यक्ति घटना का आरोपी है जो कि किसी भी हुलिए मै हो सकता है ।
यह व्यक्ति दाढ़ी या दाढ़ी कटी स्थिति में भी हो सकता है ।
इसके आधार कार्ड पर नाम संतोष कुमार दर्ज है जो किसी भी क्षेत्र में कहीं भी दिखे तो तो कोतवाली ज्योर्तिमठ( जोशीमठ )चमोली को अवगत कराने का कष्ट करें ।
