जनपद चमोली के जोशीमठ में से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी है ।
जोशीमठ के तपोवन क्षेत्र नीती-मलारी बॉर्डर रोड पर एक कार जली अवस्था मे मिली, जब स्थानीय लोगो ने देखा तो कार के अंदर एक महिला पूरी जल कर कंकाल में बदल चुकी थी।
जनपद चमोली अपने देवस्थानो के लिए प्रसिद्ध है इस प्रकार की घटना सामने आने से पूरे ईलाके में दहशत का माहौल हैं, घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल व स्थानीय लोग पहुँच गये ।
प्राथमिक जानकारी अनुसार कर्नाटक राज्य से पंजीकृत मारुति रिट्ज कार संख्या KA 01 AG 0590में एक युवक और युवती बीतें शनिवार को सुभाई में घूमते हुए देखें गये थे ,वही शुक्रवार को यह कार जोशीमठ में ही मौजूद थी ।
घटना कल देर रात करीब साढ़े नो से दस बजे के बीच की बताई जा रही हैं,ग्रामीण इलाकों में शाम से ही आवाजाही लगभग बन्द हो जाती है इसलिए घटना के विषय मे अधिक जानकारी नहीं मिल पायी
कार का पंजीकरण संतोष कुमार सेनापति निवासी डी नंबर 55,आर नंबर 8,द्वितीय तल,2ND MAIN ग्रीन फ्यूचर होटल कृष्णयानपालया NGEF कस्तूरी नगर बैंगलोर के नाम पर है ।
स्थानियो के अनुसार महिला के साथ पुरुष भी था व पुरूष का कोई अंश गाड़ी में नहीं पाया गया ,जिससे लोग हत्या मॉर्च शव को जला पुरूष के फरार होने की बात भी करते नजर आरहे है ।
हालांकि अभी घटना की जांच की जा रही है ,जांच पूरी हिने पर भी कुछ कहा जा सकता है ।