जनपद पौड़ी: जनपद पौड़ी में बाघ के बाद अब भालू का आतंक देखने को मिल रहा है ,आज सुबह 16 मार्च 2025 को भालू के हमले में एक ग्रामीण की मौत की खबर ने सबको डरा दिया ।
घटना विकास खंड बीरोंखाल की है ,जहां ग्राम तोल्यू (बिरगणा) निवासी 74 वर्षीय बलबीर सिह रोज की भांति सुबह बकरियां चराने गये , बकरियां चुगाते समय भालू ने उनपर हमला कर दिया ,भालू द्वारा उनके चेहरे पर जानलेवा हमला किया ,उनकी आंखें व अन्य अंग बुरी तरह नोचे गये ।
शोरशराबे की आवाज सुन ग्रामीण कठिन रास्तों से उस स्थान पर पहुंचे जहाँ भालू द्वारा शव को छोड़ा गया था , घटना को देखते हुए ग्रामीणो में भारी आक्रोश है ।
