Oplus_16908288

जनपद पौड़ी: आज शिवरात्रि के दिन बिहार के परिवार पर कहर बन टूट है , सूचना अनुसार श्रीनगर के चौरास पुल के पास अलकनंदा नदी मे तीन युवकों डूब गये , जिसमे एक को तो स्थानीय निवासियों ने बचा लिया परन्तु दो युवक गहरे पानी मे डूब गये ।
जिनको शवों को बाद में स्थानीय पुलिस व SDRF ने निकाला ,
बताया जा रहा है तीन युवक तैरने के लिए नदी में उतरे थे,अभी वो चल ही रहे थे कि नदी में गढ़ा होने के कारण उनका नियंत्रण खो गया और तीनों डूबने लगे, जिनमें से एक को स्थानीय लोगों द्वारा तुरंत बचा लिया गया।

शेष दो युवकों के डूबने की सूचना मिलते ही शर्च ऑपरेशन चलाया गया ,व दोनों युवकों को नदी से बाहर निकाल लिया गया परन्तु दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी । बताया जा रहा है एक युवक श्रीनगर से बीटेक कर रहा था व दूसरा युवक 1 दिन पहले ही बिहार से घूमने आया था ।

मृतक के नाम:
1-आयुषराज पुत्र श्री संजय कुमार ठाकुर उम्र 20 वर्ष, निवासी जाजर मुजफ्फरनगर बिहार।
2- हर्षराज कौशिक पुत्र श्री राजेंद्रचंद्रा, उम्र 19 वर्ष ।

Spread the love
error: Content is protected !!