देहरादून / उत्तरकाशी : विगत तीन- चार दिनों से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जौनसार – बाबर, उत्तरकाशी क्षेत्र में है । 27 फरवरी 2025 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का माँ गंगा के शीतकालीन निवास स्थल मुखीमठ (मुखवा ) आने का कार्यक्रम तय हुआ है , हालाँकि बताया जा रहा है कि उत्तराखंड में मौसम विभाग की चेतावनी के चलते यह कार्यक्रम टल सकता है।

माँ गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखीमठ (मुखवा) पहुंच मुख्यमंत्री ने पूजा-अर्चना की ,व प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने नैसर्गिक सौंदर्य स्थल हर्षिल का भी भ्रमण किया ।
इसके उपरांत उन्होंने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए प्रधानमंत्री की इस महत्वपूर्ण यात्रा को स्मरणीय और सुव्यवस्थित बनाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।


साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्थानीय संस्कृति एवं पारंपरिक धरोहर को प्रदर्शित करने के संबंध में भी विशेष प्रबंध किए जाएं, जिससे प्रदेश का समृद्ध पर्यटन और अधिक सशक्त हो।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शीतकालीन यात्रा को नई पहचान देते हुए हमारी डबल इंजन सरकार ने राज्य के पर्यटन क्षेत्र को विस्तार देने का कार्य किया है।

जिसमे प्रधानमंत्री जी के आगमन से यह पवित्र स्थान वैश्विक स्तर पर प्रख्यापित होगा।

उत्तरकाशी पहुंचने पर गंगोत्री से विधायक Suresh Singh Chauhan ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया ।

पूर्व में जौनसार बाबर की धरती पर पहुंच मुख्यमंत्री धामी ने महासू देवता के दर्श किये , उन्होंने कहा कि मंदिर पुनर्विकास के मास्टर प्लान के माध्यम से उनकी सरकार जौनसार-बावर क्षेत्र के पर्यटन को नई पहचान देने जा रही है ।

Spread the love
error: Content is protected !!