देहरादून उत्तराखंड :
एक तरफ जहाँ
जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति के अध्यक्ष नवप्रभात ने पी. के. अग्रवाल एवं लक्ष्मी अग्रवाल को पार्टी विरोधी गतिविधियों तथा केन्द्रीय नेतृत्व के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी के चलते उनके वर्तमान पदों से मुक्त करते हुए तत्काल प्रभाव से पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है । उन्होंने कहा कि पी. के. अग्रवाल एवं लक्ष्मी अग्रवाल ने 26 28 जनवरी, 2024 को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे के सम्मेलन के दौरान केन्द्रीय नेतृत्व से अभद्रता की जिसे पार्टी नेतृत्व ने गम्भीरता से लिया तथा अनुशासनहीनता मानते हुए दोनों नेताओं को उनके पदों से मुक्त करते हुए पार्टी से निष्कासित करने का निर्णय लिया है।
वहीं दूसरी ओर
भाजपा कार्यालय देहरादून : चुनावी गहमागहमी के बीच कांग्रेस के पी के अग्रवाल और लक्ष्मी अग्रवाल ने थामा बीजेपी का दामन थामा , काफी समय से कॉंग्रेस के साथ उनकी अनबन से ये कयास गाये जा रहे थे कि उनकी पहले ही बीजेपी हाईकमान से इस विषय मे बातचीत हो चुकी है ।उंनको आज बीजपी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट बीजेपी जॉइन करवाई।

Spread the love
error: Content is protected !!