जनपद टिहरी : जनपद के चंबा क्षेत्र के युवा व्यवसायी मनीष तोमर का शव मिला , मनीष के परिजन बहुत दिनों से मनीष को खोज रहे थे , पुलिस भी लगातार प्रयासरत थी , 7 जनवरी 2025 को जिला नियंत्रण कक्ष, टिहरी द्वारा SDRF स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना दी गयी ।
घटनास्थल पर जाकर पता चला कि स्कूटी पिछले कुछ दिन से लापता सुदाड़ा गाँव के मनीष तोमर की है जो कि गुनोगी आराकोट (मसूरी रोड़) के समीप गहरी खाई में मिली ।
कोटि कॉलोनी से अपर उपनिरीक्षक महावीर सिंह चौहान के नेतृत्व में SDRF टीम ने सर्चिंग ऑपरेशन चालू किया जहाँ स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर गहरी खाई में से मनीष का शव मिला ।
खाई गहरी होने के कारण मुश्किल से युवक के शव को मुख्य मार्ग तक पहुंचाया गया ।
प्राथमिक दृष्टि से तो स्कूटी के गिरने से ये दुर्घटना होनी नजर आरही है , आगे की कार्यवाही के लिए शव को जिला चिकित्सालय भेजा गया ।