उत्तराखंड: आज भाजपा ने छह नगर निगम प्रत्याशियों की लिस्ट की जारी की है परंतु देहरादून पर अभी भी पत्ते नहीं खोले है ,सूत्रों की माने तो जिस प्रकार देहरादून नगर निगम पार्षदों में पूर्व मेयर सुनील गामा के कई नजदीकी पार्षदों को मौका दिया गया है उसी प्रकार सुनील उनियाल गामा ही भाजपा के देहरादून मेयर प्रत्याशी होने वाले है ।
1-हरिद्वार- किरन जैसल
2-श्रीनगर- आशा उपाध्याय
3- कोटद्वार- शैलेन्द्र रावत
4- पिथौरागढ़- कल्पना देवलाल
5- अल्मोडा- अजय वर्मा
6-रुद्रपुर- विकास शर्मा