Oplus_131072

दिल्ली : नवम्बर माह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली के चाणक्यपुरी में उत्तराखण्ड राज्य अतिथि गृह ‘उत्तराखण्ड निवास’ या ‘उत्तराखंड सदन’ का उद्धघाटन किया था ।
इसका निर्माण लगभग 120 करोड़ की लागत से किया गया है ।
ठीक एक महीने बाद पुनः यह उत्तराखंड निवास चर्चाओं में है क्योंकि जो इसकी वर्तमान रेट लिस्ट निकली है उसकी कीमत देखकर आम जनता में यह चर्चा है कि यह उत्तराखंड निवास जो की 120 करोड़ का बना हुआ है वह सिर्फ उच्च वर्ग के अधिकारियों और नेताओं के लिए है ?
लोगों का कहना है कि जब दिल्ली में चाणक्यापुरी में उत्तराखंड सदन बना तो लगा कि पहाड़ से जाने वाले आम व्यक्ति को भी इसमें ठहरने का मौका मिलेगा।

बताते चले कि चाणक्यापुरी में उत्तराखंड के दो भवन हैं। इनमें से एक सीएम के नाम पर बुक रहता है । किसी अन्य को कमरा नहीं दिया जाता।
कुछ कमरों पर जजों का कब्जा रहता है। कुछ नौकरशाहों के और कुछ मंत्रियों के नाम बुक रहते थे। आम आदमी यहां नदारद था।

13 दिसम्बर 2024 को जब राज्य संपत्ति विभाग ने सकुर्लर जारी किया तो इस नये भवन में भी आम आदमी के लिए कोई जगह नहीं मिली, राज्यपाल से लेकर नौकरशाहों के लिए सिंगल कमरा एक हजार, डीलक्स 1500 और डबल 2000 रुपये में उपलब्ध है।

निजी यात्रा वाले व्यक्तियों से 1500, 2500 और 3500 वसूला जा रहा है, वहीं अन्य राज्यों के समान पद वालों से 2500, 3750 और 5000 रुपये वसूले जा रहे हैं।

हालांकि जब सोशल मीडिया पर इस बात पर जनता का आक्रोश देखने को मिला ,तब वर्तमान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बयान जारी किया जिसमें आम जनता के लिए भी कमरें मुहैया करवाने की बात की गई , लेकिन यह आदेश धरातल पर कितना उतरता है यह भी देखना है।

आप भी देखिये लिस्ट

Spread the love
error: Content is protected !!