देहरादून : थोड़ी सी लापरवाही इंसान के जींवन को कैसे समाप्त करती है इसका उदाहरण कल शाम देखने को मिली , जहाँ पहाड़ों पर मानकों के अनुरूप पार्किंग और अन्य मानकों के पूरा ना होने के बाबजूद बने रेस्टोरेंट होटल कैसे 2 लोगों की मौत के जिमेदार बने ।
घटना 18 दिसम्बर 2024 की है स्कॉर्पियो गाड़ी UK07FX 1009 से 5 लोग देहरादून से धनोल्टी जा रहे थे ।
पांचों ने धनोल्टी कैसेल रेस्टोरेंट पर रुकने का फैसला लिया, वहां वह अपनी गाड़ी पार्क करने लगे ,पार्किंग रेस्टोरेंट में बगल में गहरी खाई के ठीक ऊपर सड़क किनारे बनी है अंधेरा होने होने के कारण जगह का अंदाजा न लगने से गाड़ी अनियंत्रित होकर पार्किंग स्थल से नीचे गिर ,गयी जहाँ एक अन्य हट नुमा रेस्टोरेंट बना था ।
दुर्घटना में स्कॉर्पियो में सवार दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गई व तीन व्यक्ति घायल हो गए, घायलों को हॉस्पिटल भेजा गया ।
घायल व मृतक कंडीखाल टिहरी के निवासी है

मृतक – 1 हरपाल सिंह पवार पुत्र स्वर्गीय तेज सिंह पवार उम्र 46 वर्ष
2 दिलीप सिंह पवार पुत्र स्वर्गीय भगवान सिंह पवार उम्र 48 वर्ष
निवासी गण kandisaud विकोल टिहरी गढ़वाल।

घायल
1 वीरेंद्र सिंह पुत्र शूरवीर सिंह उम्र 46 वर्ष
2 दीवान सिंह पवार पुत्र अवल सिंह पवार उम्र 54 वर्ष
निवासी गण kandisaud विकोल टिहरी गढ़वाल।
3 विजय लाल पुत्र स्वर्गीय संतू लाल उम्र 40 वर्ष निवासी धरासू उत्तरकाशी।

Spread the love
error: Content is protected !!