हल्द्वानी : ये तस्वीर कई अन्य राज्यों की नहीं अपितु उत्तराखंड के हल्द्वानी की है जहाँ परिजनों के पास एम्बुलेंस के पैसे ना होने के कारण , शव को टैक्सी गाड़ी के छत पर बांध 200 किलोमीटर तक ले गये , जिसने भी ये नजारा देखा हैरान रह गया ।
सूत्रों के अनुसार हल्द्वानी में एक कंपनी में काम करने वाले युवक जहरीला पदार्थ गटक अपनी जीवनलीला खत्म कर ली।
युवक व उसकी दोनों हल्द्वानी में एक नीजी कंपनी में नौकरी करते थे ।
गरीब बहन के पास भाई के शव को एंबुलेंस से गांव ले जाने तक पैसे नहीं थे ।
इसलिए बहन को मजबूरी में गाँव के ही एक टैक्सी ड्राइवर की मदद से उसकी गाड़ी की छत पर शव को बांधकर ले जाना पड़ा ।