जनपद रुद्रप्रयाग : पिछले कई दिनों से सोशलमीडिया पर कलयुगी बेटों की करतूतें चर्चा का विषय है, लोग तरह तरह की टिप्पणीयो से विचार व्यक्त कर रहे है ।
घटना उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग की है जहाँ गुप्तकाशी के ग्राम बेडुला में एक व्यक्ति बलवीर सिंह राणा को को उसके पुत्रों अमित व मनीष द्वारा जान से मार कर बिना किसी को बताये तथा अन्तिम संस्कार कर दिया गया है।
जब गांव वालों को घटना की जानकारी हुई तो ग्राम पहरी मौके पर पहुंचे , उस समय दोनों भाई पिता की चिता पर बैठ आग सेक रहे थे।
ग्रामीणों के अनुसार दोनों भाइयों ने ग्रामीणों को पास ना आने की चेतावनी देते हुऐ जान से मारने की धमकी भी दी ।
गुप्तकाशी पुलिस द्वारा मामले की जांच की गयी ,जिसमें सामने आया कि पारिवारिक विवाद के चलते दोनों भाइयों ने स्वंय के पिता की हत्या की ।
जब दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया तो दोनों ने इकबालिया बयानों में बताया कि उनके पिता उनकी माँ की मौत के बाद से कई वर्षों से उनके साथ क्रूरता कर रहे थे । जिस कारण दोनों भाईयों ने पिता को मौत के घाट उतार दिया ।