9 नवम्बर 2024 : उत्तराखंड राज्य को बने 24 डाल हो चुके है , उसी अवसर पर आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा परिसर भराडीसैंण, गैरसैंण ( चमोली ) में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
पिछले दिनों अल्मोड़ा बस हादसे के कारण इस बार राज्य स्थापना दिवस का कार्यक्रम साधारण तरीके से मनाये जाने की घोषणा की गयी थी ।

राज्य स्थापना दिवस पर पुलिस एवं एनसीसी जवानों द्वारा विधानसभा परिसर में सेरेमोनियल परेड का आयोजन किया गया था , वहीं विभिन्न विभागों द्वारा बहुउद्देशीय शिविर लगाकर विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी के लिए स्टॉल भी लगाए गए थे ।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने 47 राज्य आंदोलनकारियों को पुष्प माला व शाल भेंट कर सम्मानित भी किया।

सिमली में महिला बेस अस्पताल को पूर्ण बेस अस्पताल बनाने और रा.इ.का आगरचट्टी में विज्ञान वर्ग शुरू करने की घोषणा भी की ।

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य रजत जयंती वर्ष में प्रवेश कर रहा है। इन 24 सालों में जनता के सहयोग से हर क्षेत्र में राज्य तेजी से आगे बढ़ रहा है।

इस अवसर पर गढवाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय, पुलिस महानिरीक्षक के.एस नगन्याल, जिलाधिकारी संदीप तिवारी, पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार, सीडीओ नंदन कुमार, एडीम विवेक प्रकाश, एसडीएम संतोष कुमार सहित, विधायक अनिल नोटियाल व अन्य जनप्रतिनिधि, राज्य आंदोलनकारी , स्थानीय जनता, स्कूली बच्चे मौजूद रहे।

Spread the love
error: Content is protected !!