इस साल के सबसे बड़े बस हादसे ने पूरे उत्तराखंड को झकझोर दिया है ।
दुर्घटना इतनी भयावह थी कि अभी तक 36 लोगों की मौत की ऑफिसिय सूचना मिली है ।
14 गंभीर रुप से घायलों को उपचार हेतु एम्स ऋषिकेश और सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी के लिए एयर लिफ्ट किया गया ।
दुर्गम पहाड़ी रास्तों पर समय पर ईलाज ना मिलने से भी कई लोगों ने जान गवाई ।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने दिल्ली में होने वाली बैठक और अन्य कार्यक्रमों को स्थगित कर दिल्ली से पंतनगर एयरपोर्ट रवाना हुए और RD जोशी चिकित्सालय रामनगर में मार्चुला बस हादसे के घायलों एवं मृतकों के परिजनों से मिले ।
जिला प्रशासन ने मार्चुला बस हादसे संबंधित किसी भी सूचना और सहायता के लिए हेल्प डेस्क नम्बर-9458367078 जारी किया है ।
घायलों की संख्या 27 बतायी जा रही है ।
जिस प्रकार से अलग अलग सूचनाएं मिल रही है उससे मृतक और घायलों की संख्या में बदलाव हो सकता है ।

मृतकों , घायलों की आधिकारिक लिस्ट निम्न है

दुःखद खबर : मार्चुला (जनपद अल्मोड़ा ) के पास बस दुर्घटनाग्रस्त , कई लोगों की मृत्यु की खबर

अल्मोड़ा बस हादसा : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया तत्काल मुवावज़े का ऐलान तथा पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ एआरटीओ (परिवहन अधिकारी) निलंबन के भी दिये आदेश

Spread the love
error: Content is protected !!