श्रीनगर : ऋषिकेश से कर्णप्रयाग के बीच 125 किलोमीटर रेल लाइन
का कार्य प्रगति पर है , ताजा खबर अनुसार श्रीनगर में पोर्टल 1 और एडिट 5 के बीच 3.3 किमी एस्केप टनल का सफल ब्रेक थ्रू हो गया है।

अब श्रीनगर से डुंगरीपंथ तक 9 किमी लंबाई की एस्केप टनल पूरी तरह आर-पार हो चुकी है।
24 अक्टूबर को अंतिम चरण में सुरंग की खुदाई के साथ फाइनल कंक्रीट लाइनिंग का काम शुरू कर दिया गया है।

इस ब्रेक थ्रू से रेलवे कर्मियों में जोश है ।

बताते चलें कि परियोजना के तहत सुरंग निर्माण के कार्य को दस अलग-अलग पैकेजों में बांटा गया है, इसमें पैकेज 6, श्रीनगर जीएनआईटीआई मैदान से डुंगरीपंथ धारी देवी स्टेशन यार्ड तक है।

पैकेज 6 के परियोजना निदेशक पीयूष पंत ने बताया कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना की सुरंग संख्या 11 की लंबाई 9.05 किमी है।

यह सुरंग श्रीनगर और डुंगरीपंथ को जोड़ती है।

इस कार्य की कार्यदायी संस्था सोंगदा-ऋत्विक के प्रबंधक निदेशक वीरेश चालमी ने कहा कि अब तक मुख्य सुरंग का दो चरण और एस्केप टनल तीन चरणों में ब्रेक थ्रू हुआ ।

मुख्य टनल का अंतिम 3.3 किमी का ब्रेक थ्रू दिसंबर महीने में प्रस्तावित है, जो कि श्रीनगर से डुगरीपंथ तक पूरी तरह आर-पार हो जाएगी ।

Spread the love

You missed

error: Content is protected !!