10अक्टूबर 2024 को रेगुलर चैकिंग के दौरान कि
गुन्दयाड गांव पुरोला उत्तरकाशी से देहरादून को आने वाली बस UK07PA0712, की तलाशी पर बस में सीट के नीचे कई गुप्त केबिन बने थे , जिनके अंदर पुलिस को भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ चरस बरामद हुई ।
इस तस्करी में बस के चालक व परिचालक लोगों की मिली भगत सामने आयी , दोनों उत्तरकाशी से देहरादून ये मादक पदार्थ तस्करी के लिए लाये थे ।
बस से मिली चरस की कीमत लगभग 05 लाख रुपये व वजन 02 किलो 580 ग्राम
बताया जा रहा है ।
बस चालक नसीम पुत्र हनीफ निवासी जीवनगढ़ कोतवाली विकास नगर जनपद देहरादून
परिचालक तालिब पुत्र मोमीन निवासी भंडारी बाग देहरादून को गिरफ्तार किया गया है ।
दोनों ने बताया कि दोनों देहरादून – पुरोला उत्तरकाशी रूट पर काफी समय से बस चलाते हैं, जहाँ उनको पुरोला उत्तरकाशी क्षेत्र में चरस सस्ते दामों में मिल जाती है ,जिसको सवारियों की आड़ में देहरादून ला कर महंगे दाम में बेचते थे । इनके द्वारा सीट के नीचे एक अलग सा केबिन बनाया गया था, जिससे चेकिंग के दौरान ये आसानी से पकड़ में नहीं आते थे ।