जनपद चमोली (कर्णप्रयाग ): चमोली जिले में बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कर्णप्रयाग व गौचर के बीच चटवापीपल के समीप राजमार्ग का मरम्मत का कार्य चल रहा है ।

एनएचआईडीसीएल द्वारा यह कार्य करवाया जा रहा है ।
जिसके लिए भारी मशीनरी का प्रयोग होगा इसलिए आम जनमानस की सुरक्षा और सुविधा को देखते हुए से ये कार्य रात के समय करवाया जा रहा ,
आज 20 सितंबर 2024 शुक्रवार को भी यह कार्य रात10 बजे से सुबह 5.00 बजे होगा ।

इस बीच इस सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद की जाएगी।

अति आवश्यकता होने पर वैकल्पिक मार्ग कर्णप्रयाग-सरमोला-गौचर से छोटे वाहनों की आवाजाही की जा सकती है ।
शनिवार को सुबह 5 बजे के बाद हाईवे को सभी प्रकार के वाहनों हेतु खोल दिया जाएगा।

जिलाधिकारी चमोली ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को अवगत करवाया है कि “बद्रीनाथ से वापस आ रहे वाहनों को असुविधा से बचने के लिए जोशीमठ, पीपलकोटी, चमोली में ही रोका जाये तथा हरिद्वार, ऋषिकेश से बद्रीनाथ आने वाले वाहनों को गौचर में सुरक्षित स्थानों पर रोका जाये ।
उन्होंने कहा कि तीर्थयात्रियों के ठहरने की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें ।

Spread the love
error: Content is protected !!