जनपद नैनीताल : नैनीताल जनपद में लगातार दो दिनों से बारिश हो रही है । जगह जगह जलभराव , और भूस्खलन का खतरा बना हुआ है ।
-कलसिया नाला, देवखड़ी व तपोवन काठगोदम क्षेत्र में भारी बरसात के चलते जनता को अलर्ट मोड़ पर रहने की चेतावनी दी गयी है ,नदी नालों से दूर रहने को कहा जा रहा ।
-रानीबाग HMT लमजाला को जाने वाले रास्ते पर एक बड़े पेड़ के गिरने से रास्ता बंद हो गया था।
पेड़ को JCB से हटा कर यातायात को सुचारू किया गया।
–
शेरनाला नाला में अत्यधिक पानी का बहाव होने के कारण हल्द्वानी – सितारगंज मार्ग आवागमन के लिए बंद है ।
शासन प्रशासन द्वारा लोगों से सावधानी बरतें की अपील की जा रही है और सावधानी बरतने को कहा जा रहा ।
बारिश के कारण सड़कें गीली और फिसलन वाली हो गयी है इसलिए लोगों से सावधानी से चलने को कहा जा रहा ।
किसी भी दुर्घटना से बचने के लिए वाहन चालकों को गति सीमा का पालन करने , गाड़ी के ब्रेक्स और टायर की स्थिति पर ध्यान देने के साथ साथ दूसरी गाड़ियों से पर्याप्त दूरी बनाए रखने की ऑइल की जा रही है ।
सड़क पर जलभराव या कीचड़ से बचने के लिए सतर्क रहें और रात्रि को अनावश्यक यात्रा करने से बचने की हिदायत दी जा रही है।