देहरादून: प्रेमनगर क्षेत्र के पलवल झांझरा में आज सुबह सुबह स्थानीय लोंगो की नजर एक शव पर पड़ी , बीच रोड में पड़े इस व्यक्ति के पास ही एक ईंट पड़ी थी ।तथा व्यक्ति के सर से भारी मात्रा में खून बह रहा था ।
मृतक व्यक्ति मजदूर प्रतीत हो रहा है शव की स्थिति देख लग रहा है कि ईट से मारकर व्यक्ति को मारा गया है ।
आये दिन आपराधिक घटनाओं के होने से स्थानीय लोगों चिंतित है ।
पुलिस घटना की जांच कर रही है और मृतक की शिनाख्त के प्रयास भी किये जा रहे है ।यदि आपको भी उक्त व्यक्ति के विषय मे कोई जानकारी हो तो नजदीकी पुलिस चौकी थाने से संपर्क करें ।

Spread the love

You missed

error: Content is protected !!