जनपद चमोली : पिछले दिनों विशेष समुदाय के व्यक्ति द्वारा नाबालिक बालिका से छेड़खानी के बाद भारी अशांति फैल गयी थी । पहले स्थानीय लोगों ने घटना के संबंध में भारी विरोध जताया था ।
जिसमे बाद में विभिन्न संगठन शामिल हो गये ।
शहर भर में लोग भारी संख्या में सड़कों पर आगये , कई जनसभा की गई । भीड़ में शामिल कुछ उपद्रवियों ने कुछ दुकानों में तोड़ फोड़ की , कई विशेष समुदाय की दुकानों का समान फेंका गया ।
उसके बाद शाशन को नगर में धारा 163 लगानी पड़ी थी जिसमे निम्न नियम लागू किये गये थे
उसके बाद नन्दानगर में बवाल थमा । जिसके बाद स्थिति को देखते हुए कल धारा 163 हटा दी गयी ।
धारा हटाने के बाद से अभी तक नन्दानगर मे कोई भी अप्रिय घटना नहीं हुई ।