हल्द्वानी : हल्द्वानी क्षेत्र में केंद्र सरकार द्वारा रिंग रोड बनाने का प्रस्ताव दिया गया है ।
लेकिन स्थानीय लोगों द्वारा इस प्रस्ताव का विरोध किया जा रहा है ।
उनका कहना है कि रिंग रोड के कारण लगभग 19 परिवार भूमिहीन, आवास हीन हो जायेगे ।
इन 19 किसानों द्वारा 3अगस्त 2024 को अधिशासी अभियंता कार्यालय हल्द्वानी जा कर लिखित आपत्ति दर्ज कराई गयी ।

“किसानों ने आपत्ती में कहा है कि उनके निवास स्थानों से रिंग रोड प्रस्तावित है जिसमें उनकी पैतृक संपत्ति ,घर, दुकान ,मकान एवं कृषि योग्य सब कुछ रोड की जद में आजायेगा । पूर्व में उनको ये बताया गया था कि रिंग रोड जंगल के किनारे से जायेगी ,परन्तु उनके साथ छल हुआ है ।
वो अपनी भूमि छोड़ कहीं अन्य स्थान जाने को तैयार नहीं ।

राज्य में कई आंदोलन में प्रमुखता से प्रतिभाग करने वाले उत्तराखंड बेरोजगार संघ के कुमाऊं सहसंयोजक और उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट न्यूज़ पोर्टल के सामाजिक कार्यकर्ता कार्तिक उपाध्याय ने कहा कि” रिंग रोड को किसानों के खेत से ना ले जाकर वन विभाग की भूमि से ले जाना चाहिए इसमें ही सरकार और किसानों का हित है,उन्होंने यह भी कहा कि जिस खेत में वह अपने भविष्य के लिए स्वरोजगार की तैयारी तैयारी में थे, अचानक इस सूचना से वो मायूस है । ।

आपत्ति दर्ज कराने वाले किसानों में प्रेमानंद उपाध्याय,जीवन चंद्र,जगदीश चंद्र उपाध्याय,होशियार सिंह,किशोर उपाध्याय,विपिन चंद्र जोशी,विपिन उपाध्याय,हरीश कापड़ी,चंद्रशेखर कापड़ी,नवीन चंद्र उपाध्याय,गोविंद सिंह रजवार,केदार दत्त कापड़ी,भुपाल दत्त कापड़ी,शामिल रहें।

Spread the love
error: Content is protected !!