नैनिताल ; पिछले कुछ समय पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी द्वारा सहकारी बैंक भर्ती में जो भी गड़बड़ियां हुवी है उसकी जांच के निर्देश दिए गए थे ।
एशे में इस मामले की जांच भी अवश्य की जानी चाहिए । जिला नैनीताल बेतालघाट ( ग्राम जोशीखोला ) के एक सामाजिक कार्यकर्ता तरुण शर्मा ने ” सहकारी समिति 2010 में हुवी अटल आदर्श” के अंतर्गत फर्जी नियुक्ति का गंभीर आरोप लगाए हैं ।
तरुण शर्मा ने आरोप लगाते हुए बताया कि ” विकासखंड बेतालघाट के न्याय पंचायत घंघरेटि में मिनी बैंक बिस्तार पटल प्रभारी की नियुक्ति अनियमित्ताए कर एक खास परिवार के सदस्य की नियुक्ति किसी बड़े राजनेता के संरक्षण में हुवी ” ।
उन्होंने आगे कहा कि उक्त परिवार एक राजनीतिक परिवार है इस नियुक्ति के बाद क्षेत्र में तभी से चर्चा बनी हुवी थी परन्तु राजनीतिक दबाव के कारण कोई भी व्यक्ति सामने नहीं आना चाहता ।
इसलिए तरुण शर्मा ने उक्त मामले को ले कर देहरादून संयुक्त निबन्धक को पारदर्शिता के साथ जाँच कर उचित कार्यवाही करवाने की मांग की और पत्र भेजा ।
इस मामले को गंभीरता से देखते हुवे सँयुक्त निबन्धक ,ए पी त्रिपाठी द्वारा जिला उप निबन्धक को जांच कर रिपोर्ट देने के आदेश दिए गए हैं ।
यदि मामले की निष्पक्षता से जांच की जाती है और आरोप सही पाये जाते है तो उत्तराखंड में फिर से भर्ष्टाचार पोल खुलेंगी ।