देहरादून एक ऐशा शहर जो अपनी मिठास, खुशबू के लिए जाना जाता था ।
जहाँ बड़े बुजुर्ग ,बच्चें ,लड़किया घर से बाहर आजाद घूमती थी ।
लेकिन आज ऐशे हालात नहीं है ।
दिन दहाड़े चोरी,लूटपाट ,डकैती,चैन लूटना, हत्या ,धोखाधड़ी जैसे अपराध आम हो गये है ।

जहाँ पिछले दिनों शहर वासी बारिश से परेशान थे वहीं मौके का फायदा उठा
पंजाब से आये चोर ने साथी संग मिल मोटरसाइकिल , स्कूटी चोरी की बुजुर्ग महिला की चैन लूट ली ।
– 27अगस्त को शुभम सेमवाल निवासी नथुवाला रायपुर देहरादून की बाईक UK07BA0204 अंगेठी रेस्ट्रॉन्ट के पास से चोरी हो गयी ।
– 28 अगस्त को सविता पाल निवासी 06 न0 पुलिया आदर्श कॉलोनी की स्कूटी न0 UK014E 9262 245 नेहरुकोलोनी चोरी हो गयी ।
– 28 अगस्त को ही नीलम रतरा निवासी D-110 नेहरू की चैन सनातन धर्म मंदिर जी एस टी आफिस वाली गली में लूट ली गयी ।

लगातार हुई 3 घटनाओं पर पुलिस विभाग जागा और तुरंत कार्यवाही की ,सीसीटीव फुटेज में सभी घटनाओं में एक संदिग्ध कार घूमती हुई दिखाई दी तथा दो व्यक्ति घटनास्थल से वाहनों को चोरी कर ले जाते हुए देखे गए ।
संदिग्ध व्यक्तियों के हुलिए से मुखबिरों को अवगत कराया गया।

मुखबिर ने 29अगस्त बद्री कॉलोनी के जंगल में कुछ संदिग्ध व्यक्तियों के दिखने की सूचना दी ।
– पिकू उर्फ प्रदीप कोंडा पुत्र कश्मीरी लाल निवासी लवली स्वीट वाली गली म. न.- 2169 जी टी रोड थाना व्यास जिला अमृतसर पंजाब उम्र 44वर्ष
– जसपाल कुमार उर्फ बाबी पुत्र हंसराज कुमार निवासी चरन टाइपिंग वाली गली फेरुमान रोड थाना व्यास जिला अमृतसर उम्र 45 वर्ष
को हिरासत में लिया गया ।

कड़ी पूछताछ के बाद अभियुक्तों ने बताया कि दोनो दोस्त है। प्रदीप की पत्नी बच्चों के साथ देहरादून में रिस्पना पुल के पास शास्त्री नगर में रहती है, जिसके जन्मदिन के लिए दोनो 27अगस्त को ही पंजाब से देहरादून आये थे ।

दोनों की चोरी कर वापस पंजाब भागने की योजना थी ,जिसमे दोनों ने प्रदीप की बीबी की कार मराजो uk 07 tb 5531 यूज की और नम्बर प्लेट हटा दी ।
27 अगस्त को ही दोनों ने देहरादून पहुँचते ही मोटरसाइकिल चोरी की ,उसकी मोटरसाइकिल में बैठ दोनों ने 28अगस्त दोपहर में ही चोरी की ।
28 अगस्त को ही दोनों पत्नी की मराजो कार में घूमने निकले और तेज बारिश का फायदा उठाकर नेहरू कॉलोनी में वृद्ध महिला के गले से चैन लूट ली।
अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
मोटर साइकिल UK07BA8204,स्कूटी एक्टिवा UK014E9262,लूटी गई चैन , लूट की घटना के प्रयुक्त कार UK07 TB 5531 (माज़ीरो ) उनसे मिली है

देहरादून शहर कितना सुरक्षित ? स्मार्ट सिटी की बसों में तक होने लगी है लुटपाट

Spread the love

You missed

error: Content is protected !!