देहरादून : चमोली :
हाईकोर्ट नैनिताल :
जिला पंचायत अध्यक्ष चमोली रजनी रावत को पद से बर्खास्त करने के सरकार के 10 जनवरी 2024 के आदेश पर नैनीताल हाई कोर्ट ने रोक लगा दी है।
यह दूसरी बार है, जब रजनी भंडारी को कोर्ट से राहत मिली है ।
इससे पहले उत्तराखंड सरकार ने रजनी भंडारी को 25 जनवरी 2023 को बर्खास्त किया था।
बता दें कि रजनी भंडारी पर 2012-13 में आयोजित नंदा राजजात के निर्माण कार्य के टेंडर में गड़बड़ियों का आरोप है. हालांकि शासन ने रजनी भंडारी को पिछले साल भी इन्हीं आरोपों के आधार पर पद से हटाया था, लेकिन कोर्ट से बहाली के आदेश के बाद रजनी भंडारी अपने पद पर बनी रहीं ।
उत्तराखंड हलचल से एक बातचीत में रजनी भंडारी के पति और बद्रीनाथ विधानसभा के विधायक राजेंद्र भंडारी ने स्पष्ट कहा है कि कि उनको और उनके परिवार को परेशान करने के पीछे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट जी का हाथ है। और वह आपसी रंजिश के कारण उनका बार-बार परेशान कर रहे हैं उन्होंने आगे भी कहा है कि इन सबसे जनता परेशान हो रही है ।