Oplus_131072

जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर पायलट बाबा का आज निधन हो गया । वो 87 वर्ष के थे
पायलट बाबा का जन्म रोहतास जिले के बिशनपुरा गांव में 1938 में हुआ था।  चंद्रमा सिंह और तपेश्वरी देवी उनके माता पिता थे । पायलट बाबा योग विद्या में सिद्धस्थ थे। वे लंबे समय तक समाधि या मुत्यु जैसी शारीरिक अवस्था में प्रवेश करने के लिए जाने जाते थे।

वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे । दिल्ली के अपोलो अस्पताल में उन्होंने आज अंतिम सांस ली , उन्हें हरिद्वार में समाधि दी जाएगी ।
एक समय मे  वह भारतीय वायुसेना में विंग कमांडर थे इसलिए उन्हें पायलट बाबा के नाम से प्रसिद्धि मिली है । उनके द्वारा पाकिस्तान से हुए 2 युद्ध में फाइटर जेट पायलट की भूमिका निभाई थी, उसके बाद संन्यास लिया था ।। जूना अखाड़े द्वारा तीन दिन का शोक घोषित किया गया है। इन तीन दिनों में पायलट बाबा की आत्मा की शांति के लिए शांति पाठ हवन तथा विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी ।

Spread the love
error: Content is protected !!