Oplus_0

देहरादून एक समय मे महिलाओं के लिये सबसे सुरक्षित शहर माना जाता था । एजुकेशन हब के नाम से प्रसिद्ध इन खूबसूरत शहर ने जैसे जैसे लोगों का प्यार पाया वैसे वैसे बढ़ती भीड़ के साथ साथ यहाँ की फिजाओं के अपराधों की दुर्गध बढ़ने लगी ।
एशे में आजकल की आधुनिक दुनिया मे बड़े हो रहे किशोर भी किसी भी अपराध को करने से नहीं हिचक रहे ।
ताजा मामला थाना क्लेमेंटटाउन क्षेत्र का है जहाँ एक महिला ने शिकायत की सोसाइटी एरिया, सेंट मेरी गली में एक वरना कार संख्या यू0के0-04 एल-3730 में सवार युवको द्वारा पूर्व में उनकी तरफ अश्लील इशारे करते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की गई तथा विरोध करने पर मौके से भाग गए थे ।
वही आज 4 अगस्त 2024 को पुनः उनके द्वारा इस प्रकार की घटना को करने का प्रयास किया गया, जिनमें से 3 युवकों को महिला द्वारा आस-पास के लोगो की सहायता से पकड लिया और पुलिस के हवाले किया ।
जिसके आधार पर मु0अ0सं0-100/24 धारा 74 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया ।
प्रारम्भिक जांच पता चला कि तीनों युवक अभी बालिग नहीं हुए इसलिए नियमानुसार पुलिस द्वारा संरक्षण में लिया गया है। आगे की कार्यवाही जारी है ।

Spread the love

You missed

error: Content is protected !!