उत्तराखंड में नेताओं के हाल भी कुछ ठीक नहीं है सत्ता पक्ष में होने के बावजूद भी कई नेताओं के आरोप हैं कि उनकी सुनवाई नहीं की जा रही है ऐसा ही एक मामला निकाल कर आया है राजपुर रोड के विधायक खजान दास का जहां उन्होंने अपने ही सरकार के अफसर पर नाराजगी जताई है और उनकी शिकायत मुख्यमंत्री से की है
विधायक खजान दास ने आरोप लगाया है की शासन स्तर के कुछ अवसर जानबूझकर विकास कार्यालय लटक रहे हैं उन्होंने मुख्यमंत्री से ऐसे अफसर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का अनुरोध किया है
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा की पी डब्ल्यू डी मैं उनकी विधानसभा क्षेत्र की सड़क का उदारीकरण क्षतिग्रस्त नालियों का पुनर्निर्माण और नालियों पर स्लैप कार्य का आगमन करके पिछले साल शासन को भेज दिया था लेकिन शासन ने अनेक बार आपत्तियां लगाकर वापस लौटा दिया लोनी वे ने आपत्ति दूर करते हुए प्रस्ताव भेजा तो ई एफ सी की बैठक में यह कहकर इसे रद्द कर दिया कि नालियों का निर्माण पीडब्ल्यू डी की ओर से नहीं किया जाता
विधायक ने कहा कि या तो ऐसे अफसर में अनुभव की कमी है या उनको प्रशिक्षण की जरूरत है विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री ने उनकी शिकायत को गंभीरता से लिया और जनहित के कामों को बेवजह लटकाने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही का आश्वासन दिया है