उत्तराखंड में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण अब कोई हैरान करने वाली बात नहीं रही पर दूसरी और यहां पर एक मामला वन विभाग से निकाल कर आ रहा है जहां वन विभाग की ढाई सौ बीघा जमीन पर अतिक्रमण कर घर और खेत बना दिए गए हैं

उक्त मामला रायपुर रेंज के तरला आम वाला में वन भूमि पर अतिक्रमण से जुड़ा है जहां ढाई सौ बीघा तक रिजर्व फॉरेस्ट में अतिक्रमण कर लिया गया है,वहां पर मकान ही नहीं बनाए गए बल्कि अवैध रूप से खेत खोदकर फैसले भी बोई जा रही है इसका खुलासा वन विभाग के सबसे अनुभवी एवं रिटायर सर्वेयर ने यह दावा करते हुए आरटीआई के दस्तावेजों के साथ पी सी सी एफ धनंजय मोहन और जिलाधिकारी सोनिका से शिकायत की है, उन्होंने इसके लिए वन विभाग के वन भूमि से जुड़े नक्शे में गड़बड़ी को भी जिम्मेदार बताया

वन विभाग में बाघ की खाल निकालने वाले सर्वेयर से मशहूर रहे सी पी डोभाल ने आरटीआई के तहत इस इलाके के राजस्व और वन विभाग के रिकॉर्ड के साथ उससे जुड़े कहीं दस्तावेज मांगे थे उन्होंने यह आरोप लगाया कि राजस्व रिकॉर्ड में गड़बड़ी के चलते करीब 38 एकड़ वन क्षेत्र रिजर्व फॉरेस्ट से बाहर हो गया है इतना ही नहीं यहां पट्टे भी बाँट दिए गए हैं जो जांच में सामने आ सकता है दूसरी और इस मामले में पीसीसीएफ डॉक्टर धनंजय मोहन का कहना है कि एनजीटी के आदेश पर जांच पड़ताल जारी है इस मामले पर सभी बिंदुओं को शामिल किया जाएगा

 

Spread the love
error: Content is protected !!