31 जुलाई 2024 /1अगस्त 2024
केदारनाथ : शाम को केदारनाथ-रामबाड़ा के बीच लिनचोली और भीमबली में बादल फटने से मंदाकिनी नदी का जल स्तर तेजी से बढ़ गया था ।
-भारी बारिश से मुख्य पड़ाव गौरीकुंड में भारी पानी देखने को मिला ।
-मंदाकिनी नदी का जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है इसलिए नदी तटों से लोगों को दूर रखा जा रहा है ।
– सोनप्रयाग पार्किंग में पानी बढ़ने की सूचना पर प्रशासन की ओर से पार्किंग से वाहनों को हटाया गया ।
-गौरीकुण्ड-सोनप्रयाग में नदी किनारे होटल, रेस्टोरेंट, ढाबों, दुकानों और घरों को खाली कर लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया।
विद्युत व्यवस्था ठप होने से लोगों के मोबाइल फोन बन्द है जिससे यात्रियों के परिजन परेशान नजर आरहे है । कृपया धैर्य बनाये रखे केदारनाथ क्षेत्र में कोई भी जानमाल हानी की सूचना नहीं है ।
– एसडीआरएफ टीम का सर्च और रेस्क्यू लगातार चल रहा है।
– भीमबली पुलिस चौकी से 70m आगे श्री केदारनाथ के लिए पहाड़ी से गिरकर एक बड़ा पत्थर रास्ते में गिरा है सभी यात्रियों को gmvn , चौकी में सुरक्षित रखा गया है कोई जन हानि की सूचना नही ।
रुद्रप्रयाग पुलिस और प्रशासन ने लोगों को जारी संदेश में कहा कि
“अवगत कराना है कि अभी की स्थिति में जनपद रुद्रप्रयाग के हरेक क्षेत्र में फिलहाल बारिश कुछ हद तक थम गयी है या बूंदाबांदी तक सीमित रह गयी है।
● फिलहाल सभी जगह स्थिति सामान्य है।
● केदारनाथ धाम यात्रा पैदल मार्ग कुछ स्थानों पर क्षतिग्रस्त है व इस मध्य यात्रियों को अलग-अलग जगहों पर सुरक्षित ठहराया गया है।
● जनपद के हरेक थाना क्षेत्रान्तर्गत अनाउंसमेंट कर आम जनमानस व यात्रियों को केदारनाथ धाम पैदल मार्ग की वस्तुस्थिति से अवगत कराया गया है।
● जिला पुलिस व प्रशासन की टीमें पारस्परिक समन्वय के साथ अलर्ट स्थिति में हैं।
● कृपया किसी भी प्रकार की अफवाह व भ्रामक सूचनाओं को फैलाने से बचें।