कठुआ, जम्मू कश्मीर में छुप कर बैठे आंतकियों ने सेना की गाड़ी पर कायराना हमला किया जिससे सेना के पांच वीर शहीद हो गये । पाँचो शहीद उत्तराखंड के मूल निवासी थे ।
1 नामः नायब सुबेदार आनंद सिंह पताः कानाखाल, जिला रुद्रप्रयाग
2 नाम हवलदार कमल सिंह पताः लैंसडाउन, पौड़ी,
3 नामः नायक विनोद सिंह पताः जैखणीधार, टिहरी
4 नामः राइफलमैन अनुज नेगी पताः रिखणीखाल, पौड़ी
5 नामः राफलमैन आर्दश नेगी पताः देवप्रयाग, टिहरी
पाँच सैनिकों को खोने से बाद उत्तराखंड में शौक की लहर है ।
बताते चले कि दो दिन में यह सेना पर दूसरा हमला है। 7 जुलाई की सुबह आतंकियों ने राजौरी जिले के मंजाकोट इलाके में एक आर्मी कैंप पर हमला किया था। इसमें एक जवान घायल हो गया।
जवानों की जवाबी कार्रवाई के बाद आतंकी घने जंगल में भाग गए। सेना और पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रहे थे ।
इस घाटी में सेना की गाड़ी पर यह दो महीने में दूसरा अटैक
है।
इससे पहले 4 मई को पुंछ के शाहसितार इलाके में एयरफोर्स के काफिले पर हमला हुआ था, जिसमें कॉर्पोरल विक्की पहाड़े शहीद हो गए थे, 4 अन्य जवान घायल हो गए थे।
सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि इस घटना में 3 से 4 आतंकी शामिल थे और इनको एक स्थानीय गाईड का भी सहयोग प्राप्त था ।
सभी आतंकी आधुनिक हथियारों से लेस थे और हमला हैंड ग्रेनेड और स्नाइपर गन से किया।
सेना के सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षाबल कठुआ से करीब 123 किलोमीटर दूर लोहाई मल्हार ब्लॉक के माछेड़ी इलाके के बडनोटा में कल दोपहर 3.30 बजे पहाड़ी इलाके में पेट्रोलिंग के लिए निकले थे।
रास्ता कच्चा था, गाड़ी की रफ्तार भी धीमी थी। एक तरफ ऊंची पहाड़ी और दूसरी तरफ खाई थी।
हमले की जिम्मेदारी कश्मीर टाइगर्स संगठन ने शोषलमीडिया पोस्ट कर स्वीकार की है यह संगठन प्रतिबंधित पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की ही एक शाखा है।
उस संगठन ने ये लिखा है कि 26 जून को डोडा में मारे गए 3 आतंकियों की मौत का बदला है।
दुःखद खबर ! कठुआ, जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले शाहिद होने वाले पाँचो सैनिक उत्तराखंड के निवासी :