नैनिताल जिले में अत्यधिक बारिश के कारण कई जगह टूट फूट होने की खबर है
7 जुलाई 2024 को कालाढूंगी क्षेत्र में हल्द्वानी रामनगर हाईवे के बीच में पुलिया टूटने के कारण रूट डायवर्जकिया गया।
ताकि आम जनता को किसी प्रकार की समस्या ना हो
👉 रामनगर से हल्द्वानी आने वाले वाहन-
नया गाँव, बाजपुर, दोराहा, गदरपुर, रूद्रपुर, से होते हुए हल्द्वानी जायेंगे।
👉 देहरादून, हरिद्वार, बिजनौर, जसपुर, हल्द्वानी आने वाले वाहन-
काशीपुर से दोराहा, गदरपुर, रूद्रपुर से होते हुए हल्द्वानी जायेंगे
👉 हल्द्वानी की ओर से कालाढूंगी बाजपुर/रामनगर को आने वाले वाहन –
हल्दानी से बाया रूद्रपुर गदरपुर, दौराहा, काशीपुर होते हुए जायेंगे।
👉 दिल्ली/नोयडा गाजियाबाद / अफजलगढ/ जसपुर से हल्द्वानी आने वाले वाहन –
वाया काशीपुर, दौराहा, गदरपुर, रूद्रपुर से होते हुए हल्द्वानी जायेंगे
👉 हल्द्वानी को जाने वाले दोपहिया वाहन –
वाया कालाढूंगी, चकलुवा, विदरामपुर, भांखडा पुल होते हुये हल्द्वानी जायेगे।
उत्तराखंड :सावधान रहें सुरक्षित रहें !! चमोली जिले से ले कर गढ़वाल मंडल के सभी जिलों में अलकनंदा ,धौली, गंगा सहित सभी नदियां उफान पर ।