किच्छा (उधमसिंह नगर) : पौड़ी जिले के गांव नैणी थाना पट्टी लंगूर के रहने वाले दरोगा सुरेश पसबोला
किच्छा थाना के पुलभट्टा, चौकी में तैनात थे ।
सूचना के अनुसार एएसआई पसबोला आज सुबह 8बजे के करीब रोजाना की तरह नहा धो कर अपने कपड़े और जूते सुखाने के लिये थाने से लगी दीवार रख रहे थे इसी दौरान दीवार से सटे हुए लोहे पोल से बारिश की वजह से विधुत करन्ट फैलने से वो करन्ट की चपेट में आ गए ।
अचानक करेंट लगने दे वो नीचे गिर गये जिनको देख थाने में तैनात हे0का0 अशरफ खान व का0 चारू पन्त द्वारा उन्हें उठाने की कोशिश की गयी तो उन्हे भी करन्ट महसूश हुआ। मौके पर अन्य हे0का0 212 धरमवीर सिह, हे0का0 320 गोविन्द चन्द, का 01308 दीपक विष्ट ने लकडी की मदद से उनको करन्ट की चपेट से अलग किया और तुरंत उपचार हेतु ले जाया गया । सरकारी अस्पताल किच्छा पहुँचने पर चिकित्सको द्वारा एएसआई सुरेश पसबोला को प्रथम उपचार दिया , लेकिन उनके स्वास्थ्य मे कोई सुधार न पाने पर उनको गौतम अस्पताल लालपुर ले जाया गया,जहाँ एएसआई सुरेश पसबोला को मृत घोषित कर दिया गया ।
इस घटना पर पूरे उत्तराखंड पुलिस में शौक की लहर है ।
उनको उधमसिंह नगर पुलिस द्वारा पूरे समान के साथ श्रधांजलि दी गयी ।