Oplus_0

बद्रीनाथ (चमोली गढ़वाल )
रविवार रात से लगातार चली बारिश से अलकनंदा नदी का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर बहने लगा है । जिसको ले कर आज चमोली पुलिस द्वारा बद्रीनाथ धाम में अलर्ट जारी करने के साथ साथ घाटों को खाली करवा, नदी के आस-पास के इलाकों में रहने वाले लोगों को हटाया जा रहा है ।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि मास्टर प्लान का मलमा अनैतिक तरीके से अलकनंदा में फेंका जा रहा है जिस कारण अलकनंदा का जल तप्त कुंड और बद्रीनाथ मंदिर की तरफ रास्ता बना रहा है । उत्तराखंड हलचल के सूत्रों के अनुसार 1जुलाई शाम साढ़े छह बजे तक तप्तकुंड से मात्र छह फीट नीचे पर अलकनंदा नदी बह रही थी, सामान्य दिनों में अलकनंदा तत्पकुंड से करीब 15 फीट नीचे बहती है।

सूचना ये भी मिली है कि बद्रीनाथ में मास्टर प्लान का कार्य करने वाली गावर कंपनी द्वारा बनाया गया वैकल्पिक मार्ग भी बह गया है जिससे वहाँ निर्माण में लगी मशीनें भी दूसरी छोर पर फंस गयी ।जब तक दूसरा मार्ग नहीं बनता तब तक रिवर फ्रंट का कार्य बंद हो गया है।

Spread the love
error: Content is protected !!