लद्दाख; ’28 जून 2024 की रात भारतीय सेना ने अपने पांच जवान खो दिये ।
हादशा 28जून रात्रि 1बजे का बताया जा रहा है जब एक सैन्य प्रशिक्षण गतिविधि के पूरा होने के बाद जवान वापस लौट रहे थे ।
इसी दौरान पूर्वी लद्दाख के सासेर ब्रांगसा (बेग ओल्डी के न्योमा-चुशूल इलाके) में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) के पास श्योक नदी में अचानक जल स्तर बढ़ने के कारण सेना का एक टैंक फंस गया । बचाव दम मौके पर पहुंचा परन्तु पाँच जवानो को नहीं बचाया जा सका ।रात होने के चलते जवानों को नदी के बढ़े जलस्तर का पता नहीं चल सका जिसके चलते ये हादशा हुआ ।
इस घटना में उत्तराखंड के एक वीर जवान के शहीद होने की भी सूचना है ग्राम बिसल्ड पाबो ब्लाक पौड़ी गढ़वाल के भूपेंद्र सिंह पुत्र श्री कुंवर सिंह नेगी इस घटना में वीरगति को प्राप्त हुए ।