देहरादून (पटेलनगर): 27जून2024 सुबह न्यू पटेलनगर क्षेत्र में एक 20 वर्षीय लड़की ममता पुत्री सुखविंदर सिंह की अपने घर मे पंखे से लटक कर आत्महत्या करने की सूचना मिली ।
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि सुखविन्दर सिंह दूध सप्लाई का काम करते है ,जो सुबह रोज की तरह प्रातः 4 बजे दूध सप्लाई करने घर से निकल गये थे । 5 बजे ममता की माँ हरप्रीत ने ही ममता के शव को पंखे पर लटके हुए देखा, और शव को पंखे से नीचे उतारकर अन्य परिजनो को सूचना दी ।
20वर्षीय बेटी के शव को अकेले ही पंखे से उतारने की बात मौके पर पहुँची पुलिस टीम को संदिग्ध प्रतीत हुई । इसलिए पुलिस टीम द्वारा शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया और घटना के संबंध में मृतका के पिता, अन्य परिजनों व आसपास के लोगो से जानकारी जुटाई गयी ,जिस पर बाकी लोगों ने भी शक जाहिर किया ।
जांच में पता चला कि ममता की मॉ हरप्रीत का उसके पडोस में रहने वाले नितिन नाम के व्यक्ति से काफी मिलना-जूलना था,इस बात की जानकारी जब ममता को हुई तो उसने अपने पिता को सारी बातें, इस बात को ले कर दोनो का विवाद भी हुआ था । इसकी पुष्टि सुखविंदर ने भी की ।
शक के आधार पर मृतका की मॉ व नितिन को चौकी ला कर कड़ी पूछताछ की गयी ।
पूछताछ में दोनों ने ममता की हत्या करना तथा उसे आत्महत्या दिखाने के लिये चुन्नी के सहारे पंखे में लटका देना स्वीकार किया ।
दोनों ने बताया कि पूर्व में ममता द्वारा अपने पिता को दोनों जे संबंध की जानकारी दी गयी थी तब हरप्रीत ने माफी मांग और नितिन से दुबारा ना मिलने की बात कह कर मामले को शांत किया था ।
परन्तु 4-5 दिन पूर्व एक बार फिर ममता ने दोनों को
आपत्तिजनक स्थिति में साथ देख लिया और पुनः पिता को जानकारी देने की धमकी दी ।
इसलिए 27 जून 2024 की सुखविन्दर सिंह के घर से काम पर जाने के बाद अभियुक्ता द्वारा नितिन को कमरे पर बुलाया गया, जहां उन दोनो ने चुन्नी से मृतका का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी तथा उसे आत्महत्या दिखाने के लिये शव को पंखे से लटका दिया ।
दोनों अभियुक्त
1- हरप्रीत कौर पत्नी सुखविन्दर सिंह, निवासी न्यू बस्ती, पटेलनगर देहरादून,
2- नितिन पुत्र दयाराम, निवासी न्यू पटेलनगर, देहरादून ,को उचित धाराओं में गिरफ्तार कर जैल भेजा गया है ।