खाने पीने के सामानों में मिलावट तो आपने सुना होगा लेकिन अब तो घरों के रंगरोगन और सीमेंट भी मिलावटी मिलने लगा है ।
ताजा मामला हल्द्वानी का है जहाँ कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत जी के द्वारा जनसुनवाई कार्यक्रम रखा गया ।
जहां पर कुछ लोगों ने उन्हें बताया कि रामपुर रोड पर एक पेंट बनाने वाली फैक्ट्री से काफी प्रदूषण निकल रहा है, आसपास के लोगों की शिकायत पर जब मौके पर पहुँचा गया तो पूरे मामले में कुछ नया ही खेल देखने को मिला ।
जिस फैक्ट्री को फेक्ट्री मालिक साबुन और शर्फ़ बनाने की फैक्ट्री बता रहा था , वहां मौके पर विभिन्न नामी कंपनियों के व्हाइट सीमेंट के कट्टे, पेंट के पाउच बाल्टिया देखने को मिले । जो कि नकली समान बना पहाड़ो में भेजे जा रहे थे ।
जिस फैक्ट्री को डिटर्जेंट पाउडर और डिटर्जेंट क्या बनाने की बनाने वाली कंपनी बताया जा रहा था वह मौके पर वहां ऐसा कुछ भी नहीं मिला । साथ ही फैक्ट्री में भारी मात्रा में जलनशील केमिकल पाया गया। जो की रिहायशी इलाकों में प्रयोग के लिए मना है । ना ही उनके पास पेंट फैक्ट्री चलाने का कोई लाइसेंस, उसके साथ ही जीएसटी चोरी भी पकड़ी गई इसलिए मौके पर ही फेक्ट्री को शील कर दिया गया । इस मौके पर वैधानिक कार्रवाई करने हेतु कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत जी के साथ सिटी मजिस्ट्रेट सिटी ऋचा सिंह, तहसीलदार सचिन कुमार ,जीएसटी अधिकारी हेमलता शुक्ला, डीएसओ रवि संवान , सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे ।

Spread the love
error: Content is protected !!