देहरादून :आज के समय मे शोषलमीडिया एक आसान दरिया हो गया है किसीका अपमान कर बच निकलने का ।
साइबर मामलों में वैसे तो कोई तत्प्रता नहीं दिखाई जाती परन्तु देहरादून पुलिस ने इस मामले को गम्भीरता से ले कर 25हज़ार रुपये के इनामी बदमाश को धर दबोचा ।
क्या है मामला : जतिन राणा उर्फ खाटू
नाम के एक अपराधी ने शोषलमीडिया पर पहाड़ की महिलाओं तथा उत्तराखंड वासियों के खिलाफ अश्लील एवं अभद्र टिप्पणी की ।
उसी के संबंध में कोतवाली नगर में धारा 505(2) आईपीस के तहत मुकदमा दर्ज हुआ।
जांच में पता चला कि अभियुक्त जतिन राणा उर्फ खाटू के विरुद्ध थाना बसंत विहार एवं थाना राजपुर में भी जानलेवा हमले, मारपीट, बलवा आदि से संबंधित अभियोग पंजीकृत थे, जिसमें ये फरार चल रहा था ।
सभी मामलों में उसकी गिरफ्तारी के लिये प्रयास थे ।
पुलिस द्वारा लगातार दी जा रही दबिशों से घबराकर अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए अभियुक्त देश छोडकर बाहर भाग गया था।
इसलिए एसएसपी देहरादून द्वारा इस पर 25 हजार रू0 का ईनाम घोषित किया गया था।
दिनांक 17 मई 24 डायरेक्टर इमीग्रेशन Boi Hqrts, East block, 8 Sector -1, RK puram, New Delhi द्वारा मेल के माध्यम से अभियुक्त जतिन राणा उर्फ खाटू के थाईलैण्ड से वापस भारत आने पर उसे डिटेन करने की सूचना देहरादून पुलिस को दी ।
सूचना पर देहरादून पुलिस की एक टीम आई0जी0आई0 एयरपोर्ट नई दिल्ली रवाना हुई और अभियुक्त को गिरफ्तार किया ।
नाम पता अभियुक्त :-
जतिन चौधरी उर्फ खाटू पुत्र बबीत चौधरी, निवासी ग्राम बहादुरपुर जट, थाना पथरी, जिला हरिद्वार, उम्र 21 वर्ष
इसका इतिहास :
(1) मु0अ0सं0- 186/23, धारा 34/120(बी)/148/ 307 /427/ 504/ 506 आईपीसी, थाना बसंत विहार
(2) मु0अ0सं0-304/23, धारा 307/ 504/ 506 /147 /148 आईपीसी, थाना रानीपुर, हरिद्वार
(3) मु0अ0सं0-300/23, धारा 307 /504/ 506 आईपीसी, थाना राजपुर, देहरादून
(4) मु0अ0सं0-180/24, धारा 505 (2)आईपीसी, थाना कोतवाली नगर,देहरादून

Spread the love
error: Content is protected !!