Oplus_131072

उत्तराखंड : दिनाँक 10मई को केदारनाथ जी के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा शुरू हो गयी है । आज 12मई को बद्रीनाथ जी के कपाट खुलने से यात्रियों में भारी उत्साह के साथ सबसे पहले दर्शन करने की होड़ भी देखने को मिली ,जिससे कि एक दम से चारधाम यात्रा व्यवस्था चरमरा सी गयी ।
यहाँ एक तरफ कल 11मई को ही उत्तरकाशी प्रशासन द्वारा माँ यमनोत्री में यात्रियों के क्षमता से ज्यादा पहुचने पर यात्रियों को इंतजार करने की अपील की गयी तो वहीं केदारनाथ में बारिश और भारी भीड़ देखते हुए रुद्रप्रयाग प्रशासन को भी यात्रियों से सुरक्षित रहने की अपील की । उत्तरकाशी में जगह जगह गेट सिस्टम भी शुरू किया गया है ।
वहीं केदारनाथ में शुरू के दो ही दिन में यात्रियों का आंकड़ा 50हज़ार से ज्यादा पहुँच गया है जिसको लेकर पर्यावरणविदों , सामजिक कार्यकर्ताओं द्वारा निरंतर सवाल उठाये जा रहे है क्योंकि आवश्यकता से अधिक भार , प्रदूषण और शौर सराबा केदारनाथ, यमुनोत्री जैसे अति संवेदनशील हिमालयी क्षेत्रो के लिए खतरनाक हो सकता है ।
वही मौसम से बदलाव से यात्रा व्यवस्थाओं में भी दिक्कत आसक्ती है ।

Spread the love

You missed

error: Content is protected !!