Oplus_131072

देहरादून-3मई 2024 को सुबह ही एक दुःख भरी खबर सामने आराही है । लंबे समय से कैंसर जैसी बीमारी से लड़ने के बाद वन विकास निगम के अध्यक्ष व चम्पावत के पूर्व
विधायक कैलाश गहतोड़ी का निधन हो गया ।
कैलाश गहतोड़ी लंब्बे समय से कैसर से लड़ रहे थे बताया जा रहा है उनका ईलाज अमेरिका से चल रहा था ।
कुछ दिन पूर्व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उनसे मिलने उनके आवास काशीपुर गए थे और उन्हें एयरलिफ्ट कराकर देहरादून के उनके शासकीय आवास में शिफ्ट करवाया गया था।
यही उन्होंने अपने देहरादून के शासकीय आवास में अंतिम सांस ली। उनके निधनं से प्रदेश भर में दुःख की लहर है ।

Spread the love
error: Content is protected !!