रुड़की (हरिद्वार): बीते दिन रुड़की के रहीमपुर फाटक पर ट्रेन की चपेट में आकर एक छात्रा की मौत हो गयी । जानकारी करने पर पता चला कि छात्रा “कोर इंजीनियरिंग कॉलेज रुड़की “की छात्रा वैशाली है ।
वैशाली BSc (ott) कर रही थी और पढ़ाई में काफी तेज थी ।
लेकिन आजकल के युवाओं की तरह वैशाली को भी इंस्टाग्राम पर फ़ेमस होने का जनून था । मौत के दिन भी वैशाली रुड़की गंगनहर क्षेत्र के रहीमपुर फाटक के पास रील्स बना रही थी ,कि इसी दौरान ट्रेन आ गई और वैशाली को संभलने का मौका नहीं मिला वह ट्रेन की चपेट में आगयी । जब वैशाली वको अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
बताते चलें कि वैशाली का परिवार उसकी माँ को भी पिछले साल इसी दिन खो चुका है । अब उसके परिवार में दो भाई और पिता है ।
उत्तराखंड हलचल सभी पाठकों से निवेदन करता है कि अपने बच्चों और स्वयं भी को ऐसे जोखिम भरे रील्स बनाने से बचें । बच्चों द्वारा समय-समय पर अपलोड की जाने वाली रील्स को चेक भी करते रहें। शोषलमीडिया पर ऐशे रील्स देखने और शेयर करने से बचें । कोई भी इस प्रकार के जोखिम भरे रील्स की तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दें ।