*गणतन्त्र दिवस पर डोईवाला शुगरमिल मे गार्ड द्वारा लापरवाही से हर्ष फायरिंग करने पर अधिकारी घायल हो गये ।  घटना की वीडयो वायरल हो  एसएसपी देहरादून तक पहुँची जिस पर  तत्काल संज्ञान लिया गया ।

थाना डोईवाला को तत्काल पूर प्रकरण का संज्ञान दे मुुुकदमा पंजीकृत करने के दिए निर्देश*

दिनांक 26 जनवरी 2024 डोईवाला शुगर मिल में झंडारोहण के दौरान एक सुरक्षाकर्मी द्वारा लापरवाही से बंदूक द्वारा फायर होने का वीडियो सोशल मीडिया में प्रसारित होना पाया गया । उक्त वीडियो का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा तत्काल संज्ञान लिया गया व संबंधित अधिकारियों को तत्काल अभियोग पंजीकृत करने के निर्देश एसएसपी देहरादून द्वारा दिए गए, उक्त वायरल वीडियो की डोईवाला पुलिस द्वारा तत्काल जानकारी करने पर पाया की दिनांक 26.01.2024 को डोईवाला शुगर मिल मे ध्वजारोहण के समय शुगर मिल मे नियुक्त सुरक्षा गार्ड सुभाष वर्मा द्वारा हर्ष फायरिंग की गयी । गार्ड के द्वारा लापरवाही व उपेक्षापूर्ण तरीके से हर्ष फायरिंग किये जाने पर बन्दूक से चली गोली नीचे जमीन पर लगकर गोली के छर्रे सीधे शुगर मिल डोईवाला के अधिशासी निदेशक के पेट पर लगे, जिससे वह घायल हो गये, शुगरमिल के स्टाफ द्वारा उन्हे सिनर्जी अस्पताल में भर्ती किया गया है। उक्त अवसर पर शुगर मिल मे स्कूली बच्चे व मिल स्टॉफ तथा अन्य व्यक्ति मौजूद थे, जिससे उक्त घटना और भी ज्यादा संगीन हो सकती थी,
उक्त घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून के निर्देश पर डोईवाला पुलिस द्वारा स्वयं कोतवाली डोईवाला पर मु0अ0स0- 26/24 धारा 338 भादवि व 30 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया, अभियोग में नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Spread the love
error: Content is protected !!