उत्तरकाशी : कल रात को कलाप नेटवाड़ ( मोरी) स्थित एक मकान में आग लग गयी । अग्नि ने इतना विकराल रूप धारण किया कि आग अन्य घरों में भी फैल गयी । बताते चले कि इस क्षेत्र में लकड़ी के घरों की परंपरा है जहाँ ,राशन ,घास ,मवेशी ,रसोई ,शयनकक्ष एक साथ ही मकान की अलग अलग मंजिलों में रखें जाते है ।इसलिए हर साल इस क्षेत्र में आग लगने की कोई ना कोई घटना हो जाती है ।
घटना रात लगभग 1:30am -1:45am की है , दुर्घटना गैस सिलेंडर में आग लगने से बतायी जा रही है। परन्तु अभी आग लगने के ठोस कारणों का पता नहीं चला।
आग लगने की सूचना पर थानाध्यक्ष मोरी अशोक कुमार के नेतृत्व में मोरी पुलिस व फायर स्टेशन मोरी/पुरोला की टीम आवश्यक उपकरण के साथ घटना स्थल पर पहुंची, मौके पर कई मकानों में आग लगी हुई थी, जो तेजी से फैल रही थी ।
आग से कई गैस सिलेंडर में ब्लास्ट होने के कारण आग और अधिक विकराल हो रही थी। सभी से साहस का परिचय दे कर अन्य घरों से गैस सिलेंडर बाहर निकाले वरना हादसा और भी भीषण हो सकता था ।
पुलिस व फायर की टीम द्वारा स्थानीय लोगों के सहयोग के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
इस भीषण अग्नि दुर्घटना से लायक सिंह राणा, सूरत सिंह, किशन, सोवेंद्र सिंह, महावीर राणा, सैन सिंह, जोगेंद्र सिंह और राजेंद्र सिंह ( कलाप) सहित अन्य कई लोगों के घर का सारा सामान जल गया, किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।