देहरादून :जब जब चुनाव होते है या देश में कोई अन्य मुद्दों पर बहस छिड़ती है तब तब समाज मे कुछ लोग एक दूसरे के खिलाफ आपत्तिजनक बयान बाजी कर देश का माहौल खराब कर समाज को बांट मुख्य समस्याओं से ध्यान भटकाने का प्रयास जरूर करते है , या धर्म,जात, क्षेत्र के नाम पर वोट बैंक प्रभावित करने की कूटनीति रचते है । ऐशे में देहरादून पुलिस ने साहसिक कदम उठाते हुए बिना किसी राजनीतिक दबाव के
दिनाँक 4अप्रैल 2024 को सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो, जिसमें राम स्वरूपानन्द गिरि, शिव शक्ति धाम, डासना गाजियाबाद द्वारा प्रेस क्लब में प्रेस कान्फ्रेंस के माध्यम से सम्प्रदाय विशेष के सम्बंध में आपत्तिजनक शब्दो का प्रयोग करते हुए वैमनस्यता फैलाने का प्रयास किया गया, वीडयो स्वतः सज्ञान लेते हुए उपनिरीक्षक ओमप्रकाश चौकी प्रभारी करनपुर द्वारा कोतवाली डालनवाला में मु0अ0सं0- 79/24, धारा 153 ए/505(2) भादवि बनाम राम स्वरूपानन्द गिरि पंजीकृत कराया गया।
पूर्व में भी इनके द्वारा कई बार इस प्रकार के कार्य किये गये है । इसलिए एक बार फिर देहरादून पुलिस जो कि एसएसपी के रूप में एक कुशल अभिभावक के हाथों में है उनकी टीम ने कुशल कार्यप्रणाली का परिचय देते हुए मुकदमा दर्ज किया है ।