बनभलपुरा दंगो के मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक की पत्नी को नैनीताल पुलिस ने बरेली से गिरफ्तार किया है । लेकिन अब्दुल की पत्नी सफिया की गिरफ्तारी बनभलपुरा दंगो के आरोप में नहीं बल्कि धोखाधड़ी ,जालसाजी के आरोप में गिरफ्तार किया है ।
22 फरवरी 2024 गणेश भट्ट सहायक नगर आयुक्त नगर निगम हल्द्वानी द्वारा कम्पनी बाग बनभूलपुरा,द्वारा सफिया व अन्य
6 के खिलाफ षडयंत्र और कूटरचंना कर मृत व्यक्ति के नाम का उपयोग करते हुए भूमि पर अवैध प्लाटिंग, अवैध निर्माण, अवैध हस्तान्तरण कर षडयंत्र रचकर राजकीय विभागों में झूठे शपथ पत्र देने के सम्बंध में बनभलपुरा थाने में 69/2024 धारा 420/417120 बी दर्ज करवाया था ।
नैनीताल पुलिस ने सफिया की गिरफ्तारी के लिये टीम गठित की जिसका नेतृत्व प्रकाश चन्द्र एसपी सिटी, श्री नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी कर रहे थे ।
इसी क्रम में एस0ओ0जी0 एवं पुलिस टीम द्वारा 2अप्रैल 2024 को ग्राम बिहारीपुर जिला बरेली उ0प्र0 से अब्दुल मलिक की बीबीको गिरफ्तार किया ,जिसे मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तारी टीम में
-व0उ0नि0 महेन्द्र प्रसाद कोतवाली हल्द्वानी,उ0नि0- संजीत राठौर प्रभारी एसओजी, हे0कानि0 ललित कुमार एसओजी, कानि0 महबूब अली थाना बनभूलपुर, म0कानि0 राजेश्वरी नेगी कोतवाली हल्द्वानी शामिल थे ।