लखनऊ उत्तरप्रदेश :पूर्व सांसद ,वर्तमान में जैल में बंद मुख्तार अंसारी की तबीयत आज 28मार्च को अचानक बांदा जेल में बिगड़ने के बाद मेडिकल कॉलेज के iCU में एडमिट करवाया गया था, परन्तु स्थिति नाजुक बतायी जा रही थी । सूचना मिलते ही डीएम और एसपी बांदा लगातार अस्पताल में बने हुए थे और अस्पताल परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया ।
करीब 10:30 के सूचना मुख्तार अंसारी ने दम तोड़ दिया ।
यहां मुख्तार के इलाज में 9 डॉक्टरों की टीम लगी थी । मंगलवार को भी अंसारी को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने कब्ज की समस्या बताई थी और इलाज के बाद उसी दिन कारागार भेज दिया था।
बुधवार को जेल में स्वास्थ्य का परीक्षण के दौरान सब सामान्य बताया गया था । अंसारी पर दर्ज है लगभग 60 मुकदमे ।
बीते दिनों कोर्ट में मुख्तार अंसारी ने बताया था कि उसको स्लो प्वाइजन देकर मारने की कोशिश की जा रही है। इन आरोपों के बाद जेल के तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया था।