देहरादून: 26 मार्च को टिहरी लोकसभा सीट से पूर्व सांसद और वर्तमान बीजेपी लोकसभा प्रत्याशी राज्यलक्ष्मी शाह ने नामांकन किया ।
इससे पहले रोड शो का आयोजन किया गया जो बीजेपी महानगर कार्यालय परेड ग्राउंड देहरादून से
दर्शनलाल चौक, घंटाघर होते हुये पल्टन बाजार, घामावाला चौक, राजा रोड चौक से गांधी रोड़, द्रोण होटल, से कचहरी तक पहुँचा ।
रोड शो में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ , मेयर सुनील उनियाल गामा,बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट एवं भारी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता शामिल थे । रोड शो का आयोजन शहर के प्रसिद्ध और भीड़भाड़ वाली जगह पर होने से आम जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा ।भारी भीड़ देख जनता उत्सुक तो दिखी परन्तु दबी जबान में लोग पूछते फिरे की कौन है राज्यलक्ष्मी शाह ।
बताते चले कि राज्यलक्ष्मी शाह पूर्व में 2 बार टिहरी लोकसभा क्षेत्र से सांसद रह चुकी है । उनपर आरोप है कि वो चुनाव के बाद कभी भी जनता के बीच उपस्थित नहीं हुई ना उन्होंने कोई जंनसवाद किया।
राज्यलक्ष्मी शाह सबसे कम सांसद निधि को जनता पर खर्च करने वाली सांसद भी मानी जाती है । कल हुए रोड़ शो में भी राज्यलक्ष्मी शाह की उपलब्धि गिनाने के नाम पर नेता बगले झांकने लगे थे , पूरे रोड शो में प्रधानमंत्री मोदी या फिर भक्ति संगीत ही बजाया जा रहा था । जिससे लोगों का ये भी कहना था कि एक बार फिर उत्तराखंड के सांसद मोदी के नाम ही वोट मांगेंगे । बाकी तो जनता का फैसला क्या होता है आने वाला वक्त ही बतायेगा ।

Spread the love

You missed

error: Content is protected !!