देहरादून ;जैसे-जैसे चुनाव का समय नजदीक आ रहा है वैसे उत्तराखंड की जनता के अंदर निरंतर एक सवाल उठ रहा है कि आखिर हमारी क्षेत्रीय पार्टी उत्तराखंड क्रांति दल कहां है? ऐसे में आज उत्तराखंड क्रांति दल के देहरादून स्थित कार्यालय में लोकसभा प्रत्याशियों के नाम को लेकर चर्चा हुई ,जिसमे पार्टी के वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी शामिल हुए । पौड़ी लोकसभा से पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. शक्तिशैल कपरवाण, रिटायर्ड सूबेदार मेजर महिपाल सिंह पुंडीर और युवा नेता लुशून टोडरिया के नाम पर चर्चा हुई।
बैठक में अधिकतर युवाओं ने लुशून टोडरिया का नाम पौड़ी लोकसभा से प्रस्तावित किया।
लेकिन लुशून टोडरिया ने मूल-निवास और भू-कानून आंदोलन में अपनी प्रतिबद्धता के चलते पार्टी के वरिष्ठ एवं अनुभवी नेताओं के लोकसभा चुनाव की उम्मीदवारी को अपना समर्थन जाहिर किया।
यूकेडी की बैठक में तय हुआ कि पौड़ी और अन्य लोकसभा सीटों में पार्टी के ही किसी सदस्य को लोकसभा चुनाव में उतारा जायेगा। पार्टी 18 तारिख तक अपने लोकसभा प्रत्याशियों के नाम घोषित कर देगी ।

Spread the love
error: Content is protected !!