देहरादून : टिहरी लोकसभा सीट पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता
प्रीतम सिंह द्वारा ऐनवक्त पर चुनाव लड़ने से इनकार करने के बाद से ही कांग्रेस हाईकमान किसी एक चेहरे पर एकजुट हुए है तो वो दीपक बिजल्वाण है ।
दीपक बिजल्वाण वर्तमान में उत्तरकाशी जिले के जिला पंचायत अध्यक्ष हैं। दीपक सबसे कम उम्र में जिला पंचायत अध्यक्ष बने साथ ही जिला अध्यक्ष के इस कार्यकाल में उनपर आरोप भी लगे और सरकार द्वारा उंनको पदमुक्त भी किया गया था जिसको बाद में अदालत द्वारा खारिज भी किया गया ।
छात्र संघ अध्यक्ष पद से जिला पंचायत की कुर्सी तक पहुंचने वाले दीपक 2022 में गंगोत्री विधानसभा से कॉंग्रेस के टिकट पर चुनाव भी लड़े ,हालाँकि उंनको मोदी लहर में सफलता नहीं मिली परन्तु एक दमदार उपस्थित उन्होंने दर्ज करवायी थी ।
दीपक को राजनीति का दमखम उनके पिता से मिला है जो स्वयं एक राज्य आंदोलनकारी रह चुके है ।
टिहरी लोकसभा से दीपक बिजल्वाण को टिकट देने का फैसला कांग्रेस के लिए कितना लाभदायक होता है यह तो कहना बहुत मुश्किल है , क्योंकि उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पावर भी टिहरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हैं ।
जब उत्तराखंड हलचल की टीम द्वारा एक सोशल मीडिया सर्वे किया गया तो उसमें अधिकतर जनता बॉबी कुमार को टिहरी लोकसभा सीट से सांसद देखना चाहती है, कहीं ना कहीं कांग्रेस को जनता का रुख भी जानने की आवश्यकता है क्योंकि दीपक बिजल्वाण और बॉबी पंवार लगभग एक ही विचारधारा के युवा चेहरे हैं, और दोनों एक दूसरे के करीबी भी माने जाते हैं । परन्तु युवाओं के बीच इस वक्त बॉबी पंवार ज्यादा लोकप्रिय है । ऐसे में कांग्रेस का यह फैसला कहीं कांग्रेस के लिए घातक साबित ना हो । साथ ही टिहरी लोकसभा से टिहरी की पूर्व सांसद राजलक्ष्मी शाह भी चुनावी मैदान में है जो फिर से एक बार मोदी लहर और धाकड़ धामी के कंधे के बलबूते चुनाव लड़ने का दमख़म भर रही है । ऐशे में अगर कांग्रेस दीपक को टिकट देती है तो मुकाबला जबरदस्त होगा । बिग ब्रेकिंग: उत्तराखंड कॉंग्रेस के किये लोकसभा टिकट कन्फर्म :